Thursday, June 2, 2016

सी शार्प (C#) प्रोग्रामिंग

सभी को नमस्कार !
इस ब्लॉग में, मैं आपको विभिन्न Computer Languages सिखाने का प्रयत्न करूँगा, वो भी हिन्दी में। हिन्दी इसलिए क्योंकि Globalization के इस दौर मे कोई यदि ज्ञान सिर्फ इसलिए अर्जित नहीं कर पा रहा है क्योंकि उसे अँग्रेजी नहीं आती तो यह बहुत दुख की बात है। इसलिए मैंने यह निर्णय लिया कि हिन्दी मे यह जानकारी जन सामान्य तक पहुंचनी चाहिए। इस ब्लॉग का अंग्रेज़ी अनुवाद भी यहाँ  Learn to program उपलब्ध है।

सबसे पहले मैं माइक्रोसॉफ़्ट  C#.NET कि चर्चा करूंगा । नीचे विषय सूची दी गयी है जिसके अनुसार मैं पाठ्य सामाग्री upload करूँगा।

अध्याय १- C# के फीचर्स एवं  .NET फ्रेमवर्क
अध्याय २ - प्रोग्रामिंग के लिए आवश्यक सॉफ्टवेर
अध्याय ३- बेसिक C# (जैसे syntax, variables, data types, operators आदि)
अध्याय ४- एडवांस्ड C# (जैसे Exception हैंडलिंग, डेलीगेटेस, इवेंट्स, anonymous मेथड्स आदि)
अध्याय ५- ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड़ C#
अध्याय ६- स्ट्रिंग्स (Strings)
अध्याय ७- जेनेरिक्स (Generics)
अध्याय ८- कलेक्शंस (Collections)
अध्याय ९- लिंक (LINQ)
अध्याय १०- मल्टी थ्रेडिंग एवं नेटवर्किंग
अध्याय ११- फ़ाइल हैंडलिंग

No comments:

Post a Comment